भोपाल : मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की अंतर्कलह सडको पर नज़र आ रही हैं .
शिवराज सिंह चौहान और महाराज सिंधिया की एक संयुक्त जनसभा के बाहर भाजपा युवा मोर्चा केप्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप भदौरिया की पुलिस ने लाठियों के साथ धुनाई कर दी .
भिंड जिले में भाजपा के नेता खुद बबाल करते दिखाई दिए झगडा मंच पर बैठने को ले कर था ,अब या तो मंच पर सिंधिया समर्थको को जगह मिलती या फिर पुराने भाजपा नेताओं को ,खा suni यही से शुरू हुई .
ABP news की ये रिपोर्ट
इस घटना को ले कर कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर सीधा निशाना शिवराज और सिंधिया के गठबंधन पर साधा .
जिस तरह से कांग्रेस के बागियों का उन्ही के क्षेत्र में विरोध हो रहा हैं लगता हैं भाजपा के लिए सरकार का दांव महंगा पड़ेगा .